You are currently viewing अब महिलाओं को मिलेगा 7.5% ब्याज अपने निवेश पर। इस नई सरकारी योजना से।

अब महिलाओं को मिलेगा 7.5% ब्याज अपने निवेश पर। इस नई सरकारी योजना से।

महिला समान बचत पत्र योजना में सरकार 18 साल से बड़ी किसीभी महिला को 7.5% तक का ब्याज दे रही हे। इस स्कीम मे महिलाओं को अपना पैसा 2 साल तक रखना होगा दो साल के बाद उन्हें पैसा ब्याज सहित वापस मिलेगा। जिस पर उन्हें कोई टैक्स देना नही पड़ेगा। ओर यदि उनका मन करो तो यह पैसा वो बिचमे निकाल भी सकती है।

योजना की अन्य लाभ और पात्रता जानने के लिए हमारा नीचे का ऑर्टिकल जरूर पढ़ें।

Leave a Reply