You are currently viewing SWAYAM : Government Online Courses Portal | भारत सरकार का ऑनलाइन कोर्स पोर्टल

SWAYAM : Government Online Courses Portal | भारत सरकार का ऑनलाइन कोर्स पोर्टल

भारत सरकार ने विद्यार्थियों तक शिक्षा को पहोचाने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल चालू किया है। जिसमे विभिन्न क्षेत्रों के कोर्स मौजूद है।

SWAYAM क्या हे? | What is SWAYAM?

Swayam एक भारत सरकार का ऑनलाइन कोर्स पोर्टल हे। जहा से आप अलग-अलग इंडस्ट्री रिलेटेड कोर्स कर सकते हो। यह कोर्स Free और Paid दोनो तरह से अवेलेबल है। कोर्स की परीक्षा ऑनलाइन या फिर एग्जाम सेंटर जा कर दे सकते हे। कोर्स पूरा करने पर आपको सर्टिफिकेट भी दिया जाता है।

Swayam पे जाने के लिए यहां क्लिक करे

Swayam को संक्षेपः मे Study Webs of Active-Learning for Young Aspiring Minds कहा जाता है। यह MOOC यानी Massive Open Online Courses सुविधा देता है।

Swayam को Digital India के अंतर्गत Ministry Of Education ने 9th July 2017 को सम्मानीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा शरू किया गया है।

SWAYAM Course Certificate की उपयोगिता | SWAYAM Course Certificate Validation

swayam national coordinators

Swayam पर देश के 200 से भी ज्यादा संस्था तथा यूनिवर्सिटीज द्वारा कोर्सेज दिए जा रहे है जो पूरी तरह से वैधानिक होते है। यह कोर्स संस्था तथा यूनिवर्सिटीज द्वारा उनके अध्यापको ओर शिक्षकों द्वारा बनाये जाते है और उन्हीं की द्वारा परीक्षाएं भी ली जाती हे।

हर कोर्स ऑनलाइन या ऑफलाइन (Regular) तरीके से लिये जाते है। ऑफलाइन मे आपको तय शुद्धा दिए गए तारीख पर दिए गये एग्जाम सेंटर पर जाकर एग्जाम देने पड़ते हैं। सरकार की तरफ से ही कोर्स लिए जानी की कारण यिन कोर्स की सर्टिफिकेट को सरकारी और प्राइवेट जगह मान्यता दी जाती है खास कर सरकारी नौकरियों में इन्हें खास मान्यता दी जाती है।

Swayam का App | Swayam On App

स्टूडेंट्स की सुविधा क्या लिए Swayam App के फॉरमेट मे भी अवेलेबल है। यहाँ क्लिक कर आप ऍप डाउनलोड कर सकते है।

SWAYAM मे कोर्स पूरा करने की प्रक्रिया। | How To Enroll In Swayam Courses

Swayam में कोर्स करने के लिए आपको सबसे पहले अककॉउंट बनाना होगा। Sign In/ Register पर क्लिक करे फिर Sign Up Now पर क्लिक करे। अपना Username और Password बनाये और E-mail Address डाले। OTP डालकर वेरीफाई करे।

Homepage पर आने पर All Courses मे से अपना पसिन्दा कोर्स चुने। कोर्स के पेज पर आप कोर्स से रिलेटेड जानकारी जैसे कि Duration,Instructer,Course Curriculum,Course Online या Regular लिया जाएगा यह सब देख सकते है।

SWAYAM मे कोर्स एग्जाम की प्रक्रिया। | Swayam Exam Process

Join बटन पर क्लिक करके आप कोर्स जॉइन कर सकते है। कोर्स के Topic पूरा होने पर हर टॉपिक के बाद आपको कुछ Assignment या फिर MCQ टाइप Question पूछे जाएंगे। और कोर्स पूरा होने पर आपको परीक्षा देनी होगी। हर कोर्स की पासिंग मार्क्स उस कोर्स की जॉइन पेज पर दिए गए होंगे।

परीक्षा Online होने पर आपको वही पर परीक्षा देने का ऑप्शन दिया जाएगा और Offline होने पर आपको तय शुदा तारीख पर एग्जाम सेंटर जाकर एग्जाम देनी होगी। एग्जाम का Admit Card भी आपको ऑनलाइन ही मिलेगा और Exam Center जैसी अन्य जानकारी आपको कोर्स पूरा करते वक़्त ही मिल जाएगी।

सफलता पूर्वक कोर्स पूरा करने पर आपको ऑनलाइन ही आपका सर्टिफिकेट दिया जाएगा।

Swayam से सम्बंधित कुछ सवाल। | Swayam Related Frequently Asked Questions

Swayam Full Form?

Swayam को संक्षेपः मे Study Webs of Active-Learning for Young Aspiring Minds कहा जाता है।

What is SWAYAM?

Swayam एक भारत सरकार का ऑनलाइन कोर्स पोर्टल हे। जहा से आप अलग-अलग इंडस्ट्री रिलेटेड कोर्स कर सकते हो। यह कोर्स Free और Paid दोनो तरह से अवेलेबल है।

Leave a Reply