साल 2023-24 कये बजेट मे केन्द्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण जी के द्वारा कई योजनाओं की घोषणा की गई। उसमेंसे एक कल्याणकारी योजना सरकार के द्वारा विश्वकर्मा समुदाय के लिए लांच करने की घोषणा की गई। इस योजना का नाम सरकार ने पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना रखा हुआ है, जिसके अंतर्गत विश्वकर्मा समुदाय के तहत आने वाली तकरीबन 140 जातियों को कवर किया जाएगा। इस योजना में खास क्या है और इस योजना के अंतर्गत सरकार का लक्ष्य क्या है, और “पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना में आवेदन कैसे करें।” इस बारेमे हम आपको आज जानकारी देंगे।
योजना | पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना |
साल | 2023 |
विभाग | केंद्र सरकार |
लाभदायक | विश्वकर्मा समुदाय |
लाभ | रोजगार एंव कौशल |
आवेदन | अभी उपलब्ध नहीं |
संकेतस्थल | जल्द लॉन्च होगी |
पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना क्या है? | What is PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना अर्थात PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana की वजह से ऐसी बड़ी आबादी को लाभ प्राप्त होने वाला है जो विश्वकर्मा समुदाय से संबंध रखते हैं। विश्वकर्मा समुदाय के बड़ी आबादी वाले तकरीबन 140 के आसपास जातियों कये लोगों को अपना हुनर निखारने का मौका दिया जाएगा उन्हें नई तकनिकये सीखने कये लिए प्रोत्साहित यव वितीय सहायता पहुँचाहि जायंगी। साथी रोजगार भी उपलब्ध किया जायेगे।
पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना उद्देश्य। | PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana Objective
इस योजना का उद्देश्य विश्वकर्मा समुदाय के बड़ी आबादी वाले तकरीबन 140 के आसपास जातियों कये लोगों को रोजगार एवं नई तकनीक सिखा कर आर्थिक रूप से प्रबल बनाना है। इस योजना की वजह से विश्वकर्मा समुदाय के लोगों में रोजगार की दर में बढ़ोतरी होगी और बेरोजगारी की दर कम होगी।
पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना कये लाभ एवं विशेषताएं (Benefit and Highlights)
- इस योजना कये अंतर्गत विश्वकर्मा समुदाय से संबंध रखने वाली जातियां जैसे कि बधेल, बड़ीगर, बग्गा, विधानी, भरद्वाज, लोहार, बढ़ई, पंचाल इत्यादि जातियो को अपनी आर्थिक स्थिति सुधारनें मैं मदत होगी।
- विश्वकर्मा समुदाय कये अंतर्गत आणि वाली जातियों को अपनी कुशलता कये अनुसार नई तकनीकी सिख कर अपनी व्यवसाय तथा रोजगार मई वितीय वृद्धि लानी मई मदत हिगी।
- इस योजना की वजह से विश्वकर्मा समुदाय के लोगों में रोजगार की दर में बढ़ोतरी होगी और बेरोजगारी की दर कम होगी।
- योजना के अंतर्गत जो आर्थिक सहायता पैकेज घोषित किया गया है, उसका मुख्य उद्देश्य है उन्हें एमएसएमई मूल्य सीरीज के साथ जोड़ना है।
पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना में पात्रता। | PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana Eligibility
- योजना में विश्वकर्मा समुदाय के अंतर्गत आने वाली 140 जातियां आवेदन करने के लिए पात्र होंगी।
- योजना में आवेदन करने के लिए लोगों के पास महत्वपूर्ण दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए।
- योजना में सिर्फ भारतीय निवासी ही आवेदन कर सकेंगे।
पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना में दस्तावेज । | PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana Document
- आधार कार्ड की फोटो कॉपी
- पैन कार्ड की फोटो कॉपी
- फोन नंबर
- ईमेल आईडी
- पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो
पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना में आवेदन। | PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana Application Process
पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना की घोषणा अभी अभी 2023-24 कये बजेट मे की गई है इस लिए इस योजना से जुड़ी कोई आवेदन की जानकारी उपलभ्ध नही हैं। हम जल्दी इस से जुडी जानकारी उपलब्ध करंगे। जिस कये लिए हमारी साइट को बुकमार्क करना ना भूले।
पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना हेल्पलाइन नंबर। | PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana Helpline Number
सरकार के द्वारा ना तो योजना में ऑफिशियल वेबसाइट लांच की गई है ना हीं अभी तक कोई भी टोल फ्री नंबर या फिर विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। इसलिए अभी आपको हेल्पलाइन नंबर पाने में थोड़ा सा इंतजार करना होगा।
पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना से सम्बंधित कुछ सवाल। |
PM Vishwakarma Kaushal Samman Yojana FAQ
पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना कब शुरू हुई?
बजट 2023-24 के दौरान।
पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना हेल्पलाइन नंबर क्या है?
जल्द अपडेट किया जाएगा।
पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना का लाभ किसे मिलेगा?
इस योजना कये अंतर्गत विश्वकर्मा समुदाय से संबंध रखने वाली जातियां जैसे कि बधेल, बड़ीगर, बग्गा, विधानी, भरद्वाज, लोहार, बढ़ई, पंचाल इत्यादि जातियो को।
पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना की शुरुआत किसने की?
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कये द्वारा।